Friday, December 26, 2014

... कुछ तो बनने दो माँ!

उछल कुद करने दो मुझे
ना बंधन में बांधो मुझे माँ...

माँ, छुटकी की माँ कहेती है,
छुटकी बड़ी होके डाक्टर बनेगी !
मुझेभी तो पढ़नेदो माँ..
डाक्टर ना सही, कुछ तो बनने दो माँ!

मैने अक्सर देखा है सारा समय तुम्हे रसोई में बिताते हुए..
माँ, लेकिन स्कुल में तो मैने चार्ट पर देखा है..
टीचर, इंजिनियर, डाक्टर, परिचारिका लड़कियोको बनते हुए!
क्या यह लड़किया सिर्फ़ चार्ट पर दिखती है माँ??
.
.
.
मुझेभी तो पढ़ने दो माँ..
डाक्टर ना सही; कुछ तो बनने दो माँ!

- रसिका

No comments:

Post a Comment